स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोलघर, मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं नगर प्रमुख अशोक तिवारी विधायक अवधेश सिंह सहित एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बुजुर्ग पत्रकारों को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के परिवार के होनहार बच्चों को भी सम्मानित किया गया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे भारत में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक लोगों को इसकी जानकारी देते हुए इस पर्व को मनाने का उद्देश्य बताया। इस दौरान नामचीन कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की भी की गई, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ती की भावना से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम के दौरान काशी पत्रकार संघ के महामंत्री मंत्री वाराणसी प्रेस क्लब के सारे पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पत्रकारों के परिवारीजन उपस्थित थें।