सुरजकुंड नई सड़क स्थित सेंट के सी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल व एसबीएसएस इंटर कॉलेज में देश का 78वा स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नंदन तिवारी व प्रबंधक तृप्ति तिवारी ने ध्वजारोहण किया इसके पश्चात पूरे विद्यालय परिसर में राष्ट्रगान के स्वर गूंज उठे फिर जोरदार देशभक्ति पूर्ण नारे लगाए गए बच्चों ने मार्च पास्ट व पी टी का प्रदर्शन कर झंडे को सलामी दी। इसके पश्चात प्रधानाचार्य रघुनंदन तिवारी व प्रबंधक तृप्ति तिवारी वी विद्यालय के समस्त पदासीन सदस्यों ने मां सरस्वती व देशभक्ति के चित्र पर माल्यार्पण किया और विद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा एवं विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता दिवस की ऐतिहासिकता बताते हुए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर राम श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों अभिभावकों शिक्षकों तथा बच्चों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।