श्रावण मास के दुसरे गुरूवार को गुरू बृहस्पति देव मंदिर में बाबा के दर्शन हेतु भक्तों का लगा तांता

श्रावण मास के अंतर्गत दूसरे गुरुवार को दशाश्वमेध स्थित गुरु बृहस्पति देव मंदिर में भव्य जल विहार श्रृंगार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक पुष्प एवं पत्तियों से सजाया गया। 

भोर से ही बाबा के दर्शन हेतु पट खोल दिया गया।वहीं मंदिर के पुजारी महंत अजय गिरी ने बाबा का विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके बाद मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ बाबा के दर्शन हेतु उमड़ी और बाबा के जय जयकार के उद्घोष के बीच लोगों ने अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए बाबा का दर्शन किया एवं हाथों में पीला वस्त्र पीला मिष्ठान और पीला माला लेकर बाबा के चरणों में अर्पित किया। 

मंदिर के पुजारी अभिषेक गिरी और महंत अजय गिरी ने बताया कि श्रावण मास में बाबा का दर्शन का विशेष महत्व है और इनके दर्शन पूजन से सभी कष्टों का नाश होता है। वहीं मंदिर परिसर में देर रात तक नामचीन कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई। जिससे पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा।


Post a Comment

Previous Post Next Post