काफी दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों को आज शनिवार को राहत मिली जब इंद्रदेव प्रसन्न हुए चारों ओर काशी में लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की कि आज मौसम काफी खुशनुमा हुआ जिससे लोगों को राहत मिली इधर कई दिनों से भीषण गर्मी से कामकाज ठप पड़े थे लोगों का आना-जाना दुश्वार था पिकनिक स्पॉट खाली पड़े थे.
लोगों ने बताया कि अगर इसी तरह पानी बरसता रहा तो काफी खुशनुमा मौसम होगा काशी में आए हुए श्रद्धालुओं को इस भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी।वही बारिश होने से जगह जगह पानी लगने से भी लोगो को काफी आने जाने में दिक्कत हुई अगर नगर निगम ध्यान दे तभी समस्या से निदान मिलेगी।