एक अदद अवैध देशी तमंचे व कारतूस के साथ अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ। जिसके कब्जे से चोरी के आभूषण, 01 अदद केटीएम आरसी मोटरसाईकिल, 03 अदद मोबाईल फोन व 1200/- रुपये नगद बरामद हुआ।
थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मंशा नगर मंदिर अनौला टकटकपुर थाना कैण्ट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी के आभूषण 01 अदद मोटरसाईकिल केटीएम आरसी, 02 अदद मोबाईल फोन, 01 अदद की-पैड मोबाईल व 1200/- रुपये नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त एक शातिर अन्तर्राज्यीय अपराधी है जिसके ऊपर पूर्व में गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं जो चोरी, चैन स्नैचिंग, लूट, नशीले पदार्थो की तस्करी, टप्पेबाजी आदि अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी है तथा पूर्व में भी पुलिस मुठभेड़ कर चुका है। पूर्व में पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर अनेकों बार जेल भी जा चुका है। अभियुक्त वाराणसी में मुख्यता वृद्ध एवं सम्पन्न महिलाओं को निशाना बनाकर अपनी बातों मे फंसाकर पहले उनके घर के किसी सदस्य का करीबी होने की बात कहता व खुद को गहना व्यापारी बताते हुए उन्हे विश्वास में लेकर उनके गहने उतरवा लेता व सही समय देखकर उन्हें रास्ते में गुमराह कर खुद भाग जाता था।