इमाम हुसैन व उनके साथियों के चेहल्लुम पर निकाला जुलूस

हजरत इमाम हुसैन की याद में 400 बरस पुरानी काली तुरबत व आलम उठाया गया। चेहल्लुम का जुलूस इमामबाड़ा कच्ची सराय दाल मंडी से सैयद इकबाल हुसैन लाडले हसन की देखरेख में इमामबाड़ा से उठाया गया.

जिसको अंजुमन जावादिया ने अपने देखरेख मे जुलूस को आगे बढ़ाया। जुलूस दालमंडी नई सड़क फटाक शेख सलीम काली महाल पितरकुंडा होते हुए फातमान जाकर समाप्त हुआ  अंजुमन ने नोहा ख्वानी की।






Post a Comment

Previous Post Next Post