सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कै तेलियाबाग स्थित विशाल खेल मैदान में चल रहे फिश टर्नल मेले में रविवार को काफी संख्या में पुरुष एवम् महिलाओं ने पहुँच कर मेले का आनंद लिया । वाराणसी शहर में पहली बार करीब समुद्री मछलियों का फिश टनल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।
जनता के मनोरंजन के लिए जमीन से आसमान तक उडान भरते झूले पूरी तरह रोमांचकारी गगनचुम्बी रेजर झूला, आक्टोपस झूले और बच्चो के लिए जापानी चिल्ड्रेन पार्क में ड्रैगन ट्रेन जीप कार मे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।
महाकाल इंण्टरप्राइजेज के संरक्षक पं राजेन्द्र त्रिवेदी व आयोजन सचिव रविन्द्र कपूर ने बताया कि जनता की बेहद मांग पर फिश टनल व मेले की तारीख 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है फिश टनल व प्रदर्शनी के साथ ही साथ देश के विभिन्न प्रांतो की आकर्षक दुर्लभ मनोहरी कलाकृतियों के करीब 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं जहां प्रतिदिन काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं अवकाश के दिन मेले में लोगों की काफी भीड़ हो रही है ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।