बेनीपुर स्थित आर.के.पी.यश पब्लिक स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ धूम-धाम से मनाया गया।वहीं इस शुभ अवसर पर आर.के.पी.यश पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर यश त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के इस महापर्व पर लोगों को अपनी ज़िम्मेदारी को समझना चाहिए।एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह देश को समझना चाहिए।
वहीं उन्होंने उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय में बच्चों का हर्षोल्लास देखकर बहुत खुशी हुई है।मुझे लगता है कि हमारी आगे आने वाली पीढ़ी काफी अच्छे हाथों में है, स्कूल में बच्चों के लिए स्पीच, डांस एक्टिविटी और ड्रामा एक्टिविटी रखा गया था।वहीं इस अवसर पर आर.के.पी.यश पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर यश त्रिपाठी के साथ स्कूल के डायरेक्टर डॉ अनिल त्रिपाठी,प्रधानाचार्या वंदना त्रिपाठी व स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।