रिजर्व बैंक (RBI) चेक क्लियरिंग को लेकर बड़ा बदलाव करने की तैयारी लगी है। इससे महज कुछ घंटों में ही चेक क्लियर हो जाएगा। इसके लिए दो दिनों तक की प्रतिक्षा नहीं करनी होगी। आरबीआई ने चेक क्लियरिंग में लगने वाले समय को कुछ घंटे करने और उससे जुड़े रिस्क कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाने की घोषणा की है। अभी चेक जमा करने से लेकर राशि आने तक दो दिन का समय लग जाता है। वहीं आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने गुरुवार को मॉनिटरी पॉलिसी जारी करते हुए इसकी घोषणा की।
कैसे कार्य करेगी नई व्यवस्था
आरबीआई के मुताबिक, ‘‘नई व्यवस्था में चेक को ‘स्कैन’ किया जाएगा, उसे पेश किया जाएगा और कुछ घंटों में क्लियर किया जाएगा जिससे चेक क्लियरिंग कुछ घंटे में हो जाएगा जबकि अभी दो दिन तक का समय (T+1) लगता है। दास ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जल्दी ही जारी की जाएगी।