जहां काशी के कण-कण में भगवान भोलेनाथ विराजमान है वही सावन के इस पावन पर्व पर विवेक नगर नासिरपुर सुसुवाही स्थित श्री अनजान वीर बाबा मंदिर जो सैकड़ो साल पुराना मंदिर है पर अनेकों तरह के अनुष्ठान स्थानीय निवासियों द्वारा कराये जा रहे हैं आज यहां रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सुबह से ही चल रहा है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने अपनी सहभागिता दी।
वही स्थानीय निवासी सुदर्शन सिंह ने बताया कि श्री अनजान वीर बाबा हम लोगों के और पूरे गांव के क्षेत्र के कुल देवता हैं वहां पूरे सावन के इस पावन महीने में अनेक अनुष्ठान का आयोजन स्थानीय लोगों द्वारा कराया जाता है यहां रुद्राभिषेक और सत्यनारायण भगवान की कथा चल रही है यह सारे अनुष्ठान लोक कल्याण जनकल्याण और देश के कल्याण के लिए हो रहे हैं इसमें पूरे क्षेत्र से सैकड़ों लोग आए हुए हैं यहां रात तक कार्यक्रम चलता रहता है ।