गंगा के जलस्तर मे एक बार फिर तेजी से हो रहा बढ़ाव, आम जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

एक सप्ताह बाद एक बार फिर गंगा के जलस्तर में बढ़ाव शुरू हो गया है। सीजन में यह पांचवीं बार है जब गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। वाराणसी में जलस्तर पांच सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। उधर, चंदौली, मिर्जापुर और भदोही में भी बढ़ाव जारी है। वहीं आजमगढ़, बलिया और मऊ में घाघरा नदी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। आजमगढ़ में जलस्तर 33 सेमी. घटा है। इसके बाद भी अभी नदी खतरा बिंदु से 47 सेमी. ऊपर बह रही है। बलिया में भी घाघरा खतरा बिंदु से ऊपर बह रही है।

वही वाराणसी में जल पुलिस माता शीतला का मंदिर सहित सैकड़ों छोटे बड़े मंदिर गंगा में डूबे हुए हैं। घाटों का संपर्क टूट गया है नाव का संचालन बंद है पुरोहीतो के बैठने का स्थान भी नही के बराबर है घाटों की दुकान गलियों में चली गयी है जिससे रोजी रोटी के लाले पड़ गए है गंगा घाट के किनारे रहने वाले कन्हैया दुबे ने बाढ़ की स्तिथि को बताया ।



Post a Comment

Previous Post Next Post