वाराणसी में काशी विद्यापीठ कैंपस के बाहर छात्रों और फूल कारोबारियों के बीच मारपीट हो गई। दोनों तरफ जमकर पत्थर फेंके गए। इसमें कई छात्र घायल हो गए। गार्ड का सिर फूट गया। जबकि 10 से अधिक बाइकें तोड़ दी गईं। वहीं कुछ लोगों ने फायरिंग भी की। इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे।
इतनी पत्थरबाजी हुई है कि सड़क पर 500 मीटर तक ईंट-पत्थर बिखरे थे। तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं मिलने पर सिगरा पुलिस ने 10 नामजद फूल कारोबारी और छात्रों समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवाद कारोबारी की बाइक हटाने को लेकर हुआ। इसके बाद छात्र-कारोबारी आमने-सामने आ गए। 30 मिनट तक पत्थरबाजी हुई।
बाइक हटाने को कहा तो कारोबारियों ने गार्ड को पीटा
काशी विद्यापीठ हॉस्टल के बाहर सड़क पर फूलमंडी लगती है। रविवार सुबह फूल कारोबारियों ने दुकान लगाने के बाद बाइकों को काशी विद्यापीठ के गेट पर लगा दिया। गार्ड ने गेट के पास बाइक लगाने से मना किया, लेकिन कारोबारी नहीं माने, बल्कि गार्ड को पीट दिया।
मारपीट की सूचना पर हॉस्टल से भारी संख्या में छात्र पहुंच गए। इसी बीच कारोबारियों ने फिर से गार्ड को पीट दिया। इसके बाद कारोबारी-छात्र आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। इसमें कई लोगों को चोट आईं।
चीफ प्रॉक्टर पहुंचे, माहौल तनाव पूर्ण
सूचना पाकर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस पहुंची। अन्य थानों की फोर्स को बुलाया। ACP चेतगंज गौरव कुमार भी पहुंच गए। इसके बाद पत्थराव करने वालों को खदेड़ा। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे। छात्रों से पूरे मामले की जानकारी ली।
सिगरा पुलिस ने खुद लिखा मुकदमा
ACP चेतगंज ने बताया- मारपीट और पत्थरबाजी मामले में छात्र और फूल विक्रेताओं की तरफ से तहरीर न मिलने पर सिगरा पुलिस ने खुद मुकदमा लिखा। 10 नामजद समेत फूल विक्रेता और छात्रों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- हवाई फायरिंग की सूचना दुखद
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने X अकाउंट पर लिखा- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित शिक्षण संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पर हवाई फायरिंग की सूचना दुखद है।
प्रदेश की भाजपा सरकार में गुंडागर्दी ये कोई पहली बार नहीं है, आए दिन काशी में कहीं न कहीं मनबढ़े गुंडागर्दी का परिचय देते रहते है। जिम्मेदार इन पर लगाम लगाने की बजाए इनके आगे नतमस्तक हैं। योगी बाबा अक्सर काशी के रास्ते पर बढ़ते रहते पर शायद अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर निकलते हैं।