कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुई जघन्य अपराध को लेकर पूरे देश में विरोध का क्रम जारी है आम जनता के साथ ही चिकित्सकों में भारी आक्रोश है वाराणसी में भी इस घटना को लेकर बेहद आक्रोश है । इसी कड़ी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल रही।घटना के विरोध व राष्ट्रीय आईएमए की मांगों के समर्थन में इण्डियन मेडिकल बनारस ने आईएमए लहुराबीर से एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला।
विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर के साथ चिकित्सकों की सुरक्षा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारे लगाए गए । चिकित्सकों का कहना है था कि 9 अगस्त को कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज में युवा स्नाकोत्तर महिला रेसिडेंट डाक्टर का बलात्कार किया गया और नृशंस हत्या कर दी गयी जिससे देशव्यापी समस्त चिकित्सक समाज स्तब्ध है और मर्माहत है। इसके बाद वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों पर भारी संख्या में अनियंत्रित भीड़ द्वारा प्राणघातक हमला किया गया और अस्पताल सम्पत्ति को तोड़फोड़ द्वारा नष्ट किया गया। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया गया जो कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाता है, अत्यन्त संवेदनशील विषय है।इसी क्रम में घटना के विरोधस्वरूप देश स्तर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का आवाहन किया गया। जिसमें देश के सभी चिकित्सक नियमित कार्य से विरत रहें हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रही।
चिकित्सको ने सरकार से घटना की त्वरित जांच करते हुए दोषियों को चिन्हित किये जाने और समुचित न्याय प्रक्रिया का पालन करते हुए जल्द से जल्द उन्हें कड़ा दंड दिये जाने की मांग की जो भविष्य में उदाहरण बने। सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पारित करते हुए कड़ाई से लागू किया जाए जिससे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ अन्य स्टाफ तथा अस्पताल की सुरक्षा सुनिश्चित हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। सभी अस्पतालों को उच्च श्रेणी सुरक्षा स्तर प्रदान करते हुए मानको का पालन कराया जाए।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अमर अनुपम ने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ जिस प्रकार की घटना हुई उसकी जितनी निंदा की जाए कम है हम सभी इस घटना से मर्माहत है। और मांग करते हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो दोषियों को कठोर दंड दिया जाए और सभी चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
रैली में आईएमए अध्यक्ष डॉ राहुल चंद्रा, आईडीए सचिव डॉ अमर अनुपम, आईएमए पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय राय व डॉ अरविन्द सिंह सहित डॉ राजेश्वर नारायण सिंह, डॉ कर्मराज सिंह, डॉ अभिनव अग्रवाल, डॉ अपूर्व वीर शर्मा, डॉ एस एन यादव, डॉ नीरज श्रीवास्तव, डॉ शिरीष सिंह, डॉ मनोज, डॉ के जे पाण्डेय, डा० मनोज रंजन सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक व पैरा मेडिकल शामिल हुए।