शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और कई कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने 125वीं बार बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने वाराणसी पहुंचकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. साथ ही सावन महीने के शेष दिनों के लिए मंदिर में व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के लगभग हर दौरे में काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में हाजिरी लगाते हैं। शनिवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ का 125वीं बार दर्शन-पूजन किया। इस मामले में वह इकलौते मुख्यमंत्री हैं। वह मार्च 2023 में बाबा के दर्शन का शतक लगा चुके हैं।2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ औसतन महीने में एक या कभी-कभी दो बार काशी का दौरा जरूर करते हैं। उनका दौरा कभी एक तो कभी दो दिन का होता है। वह काशी विश्वनाथ और कालभैरव के अलावा संकट मोचन आदि में भी दर्शन कर चुके हैं।इस दौरान मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचकर भी हाजिरी लगाई और बाबा का विधि विधान से पूजन करते हुए उनकी आरती की।