प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन माह प्रदोष को गोलघर स्थित नवदुर्गान्तर्गत माँ भगवती सिदक. धकमाता जी का वार्षिक हरियाली श्रृंगार मंदिर के महंत एवं सेवइत बच्चा लाल मिश्र की देख रेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां को पंचामृत स्नान कराया गया इसके बाद नवीन वस्त्र आभूषण एवं बेला गुलाब गुड़हल इत्यादि सुगंधित पुष्पों से माँ की मनोरम झांकी सजाई गई।
भोग प्रसाद अर्पित करते हुए पूजन अर्चन हुआ और मां की वृहद आरती संपन्न हुई इस मौके पर पूरे मंदिर प्रांगण की अशोक कामिनी की पत्तियों और विभिन्न फूलों विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की गई थी। मंदिर के सेवइत ने बताया कि मान्यता है कि आज के दिन दर्शन पूजन से भक्तों की सारी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां की अद्भुत झांकी का दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की