छित्तूपुर इलाके में रहने वाले अनिल कुमार नामक 45 वर्षीय व्यक्ति ने बीती रात में घर के भीतर पंखे के हुक के सहारे गमछे से फांसी लगाकर जान दे दिया. बुधवार सुबह पत्नी रूबी सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस बॉडी को फोरेंसिक जांच के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक बेरोजगारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
घर के कमरों को किराए पर देकर किसी तरह खर्च चलता था. पुलिस पहुंचने के पहले उसकी पत्नी ने बॉडी को नीचे उतार दी थी. मृतक के दो बेटियां एक बेटा है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के बड़े भाई सुधीर सिंह और गुलाब का आरोप है कि अनिल ने फांसी नहीं लगाई है. अनिल की हत्या उनकी पत्नी और साडू ने मिलकर कर दिया है. क्योंकि घटना के बाद मृतक की पत्नी अकेले कैसे डेड बॉडी को नीचे उतार सकती है. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।