वाराणसी में मंगलवार दोपहर स्कूली छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा तब हुआ जब 12 वर्षीय छात्रा स्कूल से लौट रही थी। सड़क किनारे चल रही छात्रा के पास अनियंत्रित हुए ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और रौंदते भाग निकला। वाराणसी से जौनपुर हाईवे के संपर्क मार्ग पर हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर बिलखने लगे, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर बड़ागांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया और यातायात सुचारू हुआ। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरा और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र के बेरवां गांव निवासी मंदिरा राव पुत्री चंद्रमा राव मंदिरा कम्पोजिट विद्यालय भटौली में कक्षा 7 की छात्रा थी। विद्यालय में मध्यावकाश के दौरान 11 बजे वह साइकिल से घर आई और दवा लेकर विद्यालय वापस जा रही थी। इसी दौरान दुनियापुर से तेज रफ्तार ट्रक को देख वह सड़क किनारे पटरी पर चली गई, जहां उसका नियंत्रण खो गया। सड़क किनारे खुदी हर घर नल योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में उसकी साइकिल फंस गई और सड़क की तरफ जा गिरी। हाईवे से तेज रफ्तार ट्रक गुजरा जिसके नीचे कुचलकर मंदिरा की मौत हो गई। मंदिरा अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी और उसका एक भाई कक्षा आठ का छात्र है। पिता चंद्रमा राव मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
खोदकर छोड़ी गई पाइप लाइन बनी मौत की वजह
मंदिर की साइकिल सड़क किनारे हर घर नल योजना की खोदकर छोड़ी गई नाली में फंसने से अचानक जा गिरी और ट्रक चालक उसे रौंदते हुए भागने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों समेत गांव के लोग आ गए और हाईवे पर जाम लगा दिया।परिजनों की मांग थी कि ट्रक चालक व मालिक को पकड़कर कार्रवाई की जाए तथा उचित मुआवजा दिया जाए। घटना के बाद पुलिस को घंटों ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। एक घंटे तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस के काफी समझाने पर शव सौंपा, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।