राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन स्वावलंबी भारत अभियान स्वदेशी जागरण मंच 35 अन्य संगठनों के साथ मिलकर संपूर्ण भारतवर्ष में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है। उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत को बेरोजगारी से मुक्त करना, भारत को गरीबी रेखा से मुक्त करना, भारत को और रोजगार से युक्त करके प्रत्येक युवा को रोजगार की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। स्वदेशी जागरण मंच के काशी प्रांत में 12 जनपद संगठन की दृष्टि से हैं।
जिसमें गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर भदोही, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़,अमेठी और सुल्तानपुर जनपद सम्मिलित हैं। वही अजय कुमार सिंह को मिर्जापुर जनपद के लिए स्वावलंबी भारत अभियान का सह समन्वयक नियुक्त किया गया । डॉ अखिलेश त्रिपाठी समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान काशी प्रांत ने अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वावलंबी भारत अभियान को गतिशीलता प्रदान करने हेतु अनेक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।