बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान ने वक़्फ़ बिल और जातीय जनगणना पर बड़ा बयान दिया है। "जब तक नीतीश कुमार ज़िंदा हैं तब तक वक़्फ़ बिल पर देश के मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नही है,मोदी सरकार जल्द ही जातीय जनगणना कराने जा रही है "।
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान ने दावा किया है कि बिहार की तर्ज पर देश भर में जातीय जनगणना होने जा रही है. जातीय जनगणना के नीतीश मॉडल पर अब केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने जा रही है। जल्द ही ये जातीय जनगणना शुरू होगी । वक़्फ़ बिल के जेपीसी में होने और उसके कुछ बिंदुओं पर विमर्श के दौरान देश के अल्पसंख्यक वर्ग में जो माहौल बना है उसपर जामा खान ने बड़ा बयान दिया है. जामा खान ने कहा कि "जबतक नीतीश कुमार ज़िंदा हैं तब तक वक़्फ़ पर मुसलमानों को डरने की जरूरत नही है "। ज़मा खान ने तेजस्वी - लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये परिवार सरकार नही बल्कि प्राइवेट कम्पनी चलाते थे।