दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री आज पहुंचेंगे वाराणसी, कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और विकास कार्यों का रात्रिकालीन निरीक्षण करेंगे। सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव में दर्शन पूजन भी करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 16 सितंबर की शाम करीब 6 बजे त्रिपुरा से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन से शुरू होगा। सर्किट हाउस पहुंचकर वे पहले जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ की रात्रि गतिविधियों में कचहरी-आशापुर संदहा मार्ग की प्रगति का निरीक्षण, सारनाथ की प्रो-पुअर टूरिज्म परियोजना और सारनाथ संग्रहालय के पुनर्विकास परियोजना का जायजा शामिल है। रात 10.30 बजे के करीब वे सर्किट हाउस लौटेंगे।

17 सितंबर को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दिन सुबह सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद वे बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और गोदौलिया चौराहा तथा दशाश्वमेध घाट पर भी जाएँगे। नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे और काशी विश्वनाथ धाम में 74 किलो लड्डू का केक काटेंगे। 

इसके बाद, सीएम योगी आदित्यनाथ कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भाजयुमो द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे और नदेसर स्थित छोटा कटिंग में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। सीएम के दौरे का समापन सर्किट हाउस में लंच के बाद दोपहर करीब सवा बजे लखनऊ रवाना होकर होगा।

सीएम योगी के दौरे की तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और वीआईपी विजिट के दौरान यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post