ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन, अनशनरत ई-रिक्शा चालकों का किया समर्थन

कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन किया गया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और शास्त्रीय घाट से मंडल आयुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला जिसका समर्थन ई रिक्शा चालकों ने किया। बता दे कि पिछले कई दिनों से प्रशासन के खिलाफ ई रिक्शा चालक प्रदर्शन और अनशन कर रहे हैं। अजय राय ने कानून व्यवस्था को लेकर के मंडल आयुक्त को ज्ञापन दिया हैं। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भाजपा के लोग राहुल गांधी के खिलाफ लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। भाजपा के कई नेताओं का मानसिक संतुलन खराब हो गया है यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है राम जन्मभूमि में बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ 16 तारीख की घटना और 2 तारीख को फिर दर्ज हुआ है। सरकार आरोपी को संरक्षण दे रही है। कहा कि यहां गरीब ई रिक्शा चालक 15 दिनों से अन्न जल त्याग करके अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके साथ सरकार अत्याचार कर रही है। राहुल गांधी गरीबों के नेता है जानबूझकर राहुल गांधी का पुतला फूकवाया जा रहा है पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालकों के साथ कांग्रेस पार्टी पूरी तरह साथ खड़ी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post