बाबा श्री लाट भैरव ने विवाहोपरांत अष्ट भैरव संग खाई खिचड़ी, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त भंडारे में हुए शामिल

विवाहोत्सव के उपरांत बुधवार को कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव ने अष्ट भैरव संग खिचड़ी का स्वाद चखा।श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबधंक समिति के तत्वावधान में बाबा श्री के विग्रह का अद्भुत श्रृंगार कर पूड़ी-सब्जी, खिचड़ी, खीर आदि का भोग अर्पित किया गया।वैवाहिक समारोह के बाद खिचड़ी खवइया के दिन विग्रह पर विराजमान रजत मुखौटे की शोभा देखते ही बन रही थी।

बाबा श्री के संमुख स्थित भैरवी कूप का भव्य श्रृंगार किया गया था।माता को पीले वस्त्र, लाल चुनरी से सुसज्जित किया गया था।समिति के प्रधानमंत्री छोटेलाल जायसवाल ने माँ अन्नपूर्णेश्वरी का स्मरण कर भंडारे का प्रारम्भ कराया।मध्य रात्रि तक मंदिर के चारों ओर विशाल फर्श पर भक्तों की पंक्तियां लगी रहीं।भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।हर हर महादेव के उद्घोष संग मंदिर में दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा।पुजारी संजय पांडेय ने धूप, दीप, पुष्प, कपूर, जल, चँवर आदि से बाबा श्री की विधिवत आरती उतारी।रामबाग में दूसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नृत्यांगनाओं ने सभी का मन मोहा।उक्त अवसर पर समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल, उपाध्यक्ष बंसत सिंह राठौर, मंत्री मुन्ना लाल यादव, कोषाध्यक्ष छोट्टन केशरी, नंद लाल प्रजापति, विक्रम सिंह राठौर, बच्चे लाल बिंद, हिमांशु अग्रहरि, शिवम अग्रहरि आदि उपस्थित रहें।



Post a Comment

Previous Post Next Post