कार्यालय से अपने घर लौट रहे व्यक्ति पर कुछ लोगों ने किया हमला, काफी हंगामे के बाद लालपुर पांडेयपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

गोईठहा थाना लालपुर पांडेयपुर निवासी राकेश कुमार उपाध्याय पुत्र प्रभुनाथ उपाध्याय रोज की भाँति दिनांक 17.08.2024 को रात्रि लगभग 10-30 बजे अपने कार्यालय वरुणा बिहार कालोनी सिकरौल, वाराणसी से अपने घर वापस आ रहा था, तभी घर से लगभग 500 मीटर आजमगढ़ रोड बावनबीधा रोड शंकर जी के मन्दिर के पास जैसे ही अपने घर की तरफ मुडा तभी बुलेट सवार अजीत यादव निवासी रमत्तपुर बुलेट चला रहे थे और आशुतोष तिवारी जो पुलिस है व सुजीत यादव निवासी रमदत्तपुर, पीछे बैठे थे। प्रार्थी की एक्स. पू. वी. (यू. पी. 65 एस. एफ. 6272) को पीछे से टक्कर मार दिए तब तक सबसे पीछे बैठा सुजीत यादव हमें जान से मारने की नियत से तमंचा निकाल कर मेरे कनपटी पर लगा कर ट्रिगर दबा दिया संयोगवश तमंचा मिस हो गया 

तब उपरोक्त तीनों आशुतोष तिवारी, अजीत यादव व सुजीत यादव हमें बुरी तरह लात घूसो से मारे व आशुतोष तिवारी मेरे गले से 117 पाम की चेन छीन लिये तथा जैब में रखे 23.770/-रुपया भी छिन लिये व अपने साथी प्रियांशु तिवारी को भी बुला लिए जो अपनी सफारी गाड़ी यू. पी. 65 सी. ए. 9090 से तीन-चार अज्ञात लोगों को लेकर आए उनको देखकर मेरी गाड़ी में बैठे प्रशान्त तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी सोएपुर, उतर कर आए हमें छुड़ाने लगे तब तक आशुतोष तिवारी, अजीत यादव व सुजीत यादव प्रियांशु तिवारी व तीन चार अज्ञात प्रशान्त तिवारी को मारने लगे व अधमरा करके छोड़े व प्रार्थी को माँ-बहन की भद्दी गालियों व जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी का पीछा करने लगे तब प्रार्थी किसी तरह जान बचाकर भागा व चौकी इंचार्ज लालपुर को फोन किया तब चौकी इंचार्ज सिपाहियों के साथ आकर चोटिलों को ले जाकर पं. दीन दयाल अस्पताल में मेडिकल कराये व प्रशान्त तिवारी अभी भी उसी अस्पताल में भर्ती हैं जिनका ईलाज चल रहा है।

राकेश उपाध्याय ने अजीत यादव, सुजीत यादव, आशुतोष तिवारी व प्रियांशू तिवारी व 3-4 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की माँग की है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post