काशीपुरा: श्री 1008 प्राचीन संकट हरण हनुमान जी का भव्य वार्षिक श्रृंगार मंगसलार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। हनुमान जी के इस भव्य श्रृंगार के साथ भजन-कीर्तन और सुंदर पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें "भये प्रकट कृपाला दीनदयाला, जय हनुमान जय जय हनुमान" का उद्घोष भक्ति रस में चार चांद लगा रहा।
बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के रोहित कसेरा (RD) ने इस अवसर पर कहा, "हनुमान जी जैसा परोपकारी कोई नहीं है। भगवान राम ने स्वयं हनुमान जी की प्रशंसा की है। हनुमान जी और राम का स्मरण करने से सभी प्रकार की खुशियों की प्राप्ति होती है
मंदिर को कुमकुमाती झालरों और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रातभर भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा, और शाम को भक्तों के लिए प्रसाद का भंडारे का आयोजन किया गया। इस समारोह में बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने भक्तों को दर्शन पूजन कराकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करने में मदद की। इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं के बीच एक अद्भुत एकता और भक्ति का अनुभव कराया।
इस मौके पर बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक आलोक सिंह, अध्यक्ष प्रहलाद कसेरा बच्चू, रोहित कसेरा (RD), राहुल सोनू, अशिष कसेरा, सत्यम कसेरा, दीपक कसेरा, किशन कसेरा, अनूप कसेरा, अभिषेक, मनीष कसेरा, और मोहित कसेरा आदि उपस्थित रहे।