वाराणसी में तीन मंजिला जीआरएस पैलेस गेस्ट हाऊस के तीसरे मंजिल पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। अभी होटल में मरम्मत का काम चल रहा है। आग की सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। होटल वीडीए की ओर से अप्रूव नहीं था। अवैध रूप से इसमें गेस्ट रोका जा रहा था।होटल के तीसरे मंजिल के पहले कमरे में आग लगी थी। जहां आग लगी वही बगल में AC का आउटर लगा हुआ था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। जिस समय होटल में आग लगी उस समय कर्मचारी वहां मौजूद थे सभी ने बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई।
होटल के मैनेजर अभिषेक वर्मा ने बताया कि होटल तीन मंजिला का था तीसरे मंजिले पर आग लगी थी। होटल में सिर्फ दो गेस्ट रुके हुए थे दोनों बाहर थे आग लगने की वजह से उनके समान को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं। उन्होंने बताया कि वीडीए द्वारा इसको सीज किया था इसलिए काम रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि सभी कागज बनवाकर इसको चलाने के मंजूरी ले ली गई थी। हालांकि पुलिस ने होटल पर कार्रवाई करते हुए मैनेजर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले ली हैं।
मौके पर पहुंचे एसीपी कोतवाली डॉ ईशान सोनी ने बताया कि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई है। होटल के मैनेजर से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगा हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा हैं।होटल के मालिक की तलाश की जा रही हैं।