मॉडल ममता राय की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए अश्लील कमेंट के साथ धन उगाही के मामले में दर्ज हुई FIR

वाराणसी के मॉडल और अभिनेत्री ममता राय ने भेलूपुर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उक्त व्यक्ति अपनी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी पर उनकी तस्वीरें इस्तेमाल कर अश्लील कमेंट के साथ ही साथ धन उगाही कर उन्हें बदनाम कर रहा है। फिलहाल भेलूपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मॉडल की फोटो अपनी आईडी पर कर रहा पोस्ट 

मॉडल ममता राय ने भेलूपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया - मेरे सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फालोवर हैं। मै ममता फाउंडेशन के नाम पर संस्था चलाती हूं। गरीब बच्चों और अंध विद्यालय के बच्चों की मदद करना मेरा शौक है। पिछले कुछ दिनों से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किरन शर्मा नाम का व्यक्ति अपनी आईडी पर मेरी फोटो अपलोड कर अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है।

जयपुर टू दिल्ली, गोइंग टू गुजरात 

ममता ने अपनी तहरीर में बताया - व्यक्ति किरन शर्मा अपनी आईडी पर मेरी फोटो लगाकर जयपुर टू दिल्ली, गोइंग टू गुजरात, फार्म टू दिल्ली (मायापुरी) एंड जयपुर (मालवीय नगर), जोधपुर टू दिल्ली, आईएम टू बैक दिल्ली, नैनीताल जैसे पोस्ट कर मेरी फोटोज का इस्तेमाल कर रहा है। इसके अलावा कई अन्य तरह के कमेंट के साथ मेरी फोटोज का इस्तेमाल कर रहा है।

फोटो लगाकर मांग रहा डोनेशन 

ममता राय ने बताया- किरन शर्मा उसकी फोटो के साथ अश्लील भद्दे कमेंट के साथ ही साथ मेरे जानने वालों से और मेरे फैंस से डोनेशन भी मांग रहा है। अभी तक कई लोग उसे पैसा दे भी चुके हैं। जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है। ऐसे में मेरी एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने आईटी एक्ट में दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू 

इस संबंध में थाना प्रभारी भेलूपुर ने बताया - पुलिस ने मामले में सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 (आईटी एक्ट) की धारा 66C और 67 a में एक अज्ञात व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post