जौनपुर में फोरलेन न बनने और मुआवजे को लेकर किसानों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन

किसान नेता अजित सिंह के नेतृत्व में किसानों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दिया। इस दौरान अजीत सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी चोलापुर ईश्वर दयाल दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी व विभागीय कार्रवाई करने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 233पर गैरकानूनी तरीके से बलरामगंज वाराणसी में शुरू किये गये अप्रस्तावित टोल प्लाजा को तत्काल बन्दं कराने के सन्दर्भ में एडिशनल सीपी एस चिनप्पा को ज्ञापन सौंपा गया है ।

अजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 2012 के प्रकरण से वाराणसी आजमगढ़ मार्ग का फोरलेन सड़क बनी थी जिसमें आजमगढ़ की और वाराणसी की सड़क बन गई बीच में 16 किलोमीटर जनपद जौनपुर की सड़क अभी तक नहीं बनाई गई है और यह सड़क बाधित है जिसमें 4000 किसने की भूमि अधिग्रहित की गई थी जिसमें किसी भी किसान को अब तक मुआवजा तक नहीं मिला है राष्ट्रीय राजमार्ग के लोगों ने टोल प्लाजा का निर्माण टोल प्लाजा था जो जनपद जौनपुर में बना था उसकी जगह उन्होंने प्रस्तावित टोल प्लाजा जनपद वाराणसी में ही बना दिया जिसका उद्घाटन चोलापुर थाना अध्यक्ष किया जबकि 21 फरवरी को किसानों ने वाहन आंदोलन किया था जिसमें एसीपी सारनाथ ने कहा था कि यदि आगे सड़क नहीं है तो टोल नहीं वसूला जाएगा इसके बाद भी  उसे विवादित जगह पर पुलिस प्रशासन को ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए था इसलिए हमने आकर यहां ज्ञापन दिया है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post