शुक्रवार को गंगामित्र धर्मेन्द्र कुमार पटेल के नेतृत्व में करीब 100 गंगामित्रों द्वारा बीएचयू प्रशासन की अनियमितता से बंद महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र को पुनः संचालित कराने हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय, वाराणसी का घेराव किया गया और उनके प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इसी संदर्भ में गुरूधाम चौराहे पर बड़ी संख्या में धर्मेन्द्र कुमार पटेल के नेतृत्व में गंगामित्रों ने संसदीय कार्यालय की ओर नारा लगाते हुये आगे बढ़ने का प्रयास किया। जैसे ही गंगामित्रों की टीम चौराहा पार करके कार्यालय की ओर बढ़ रही थी वहा पर पहले से ही उपस्थित करीब 200 पुलिसकर्मी एवं उनके अधिकारीगण द्वारा गंगामित्रों को रोक दिया गया। गंगामित्रों ने वहीं पर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद गंगामित्रों ने शान्तिपूर्ण तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा। अधिकारीयों ने आश्वासन दिया कि हम आपकी बात प्रधानमंत्री कार्यालय तक जरूर पहुंचायेेगे। इस अवसर पर गंगामित्र कोआर्डिनेटर सी. शेखर, वैभव पाण्डेय, धर्मेंद्र राय, सुधांशु, बीनू पटेल, श्वेता, काजल, संघमित्रा, लकी रॉय, खुशबू, निकिता, राजकुमार, आंचल, कमलेश, अजीत, संदीप राजभर, रूपा पटेल, कुमारी शीनू, चंद्रेश, रविन्द्र, सूरज, विनोद आदि गंगामित्र उपिस्थत थे।