जेई, एसडीओ, टीजी2 की मिली भगत से लाखों रुपये की वसूली से चल रहे सैकड़ो अवैध कनेक्शन

विद्युत वितरण खंड द्वितीय, बरईपुर के रोहनियाँ उपकेन्द्र के अंतर्गत कादीपुर नकाई गांव में विद्युत विभाग की गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आरोप है कि अवर अभियंता (जे.ई.) और टी0जी0-2 जय सिंह ने 400 मीटर से ऊपर की दूरी पर अवैध विद्युत कनेक्शन प्रदान किए हैं। वही जब इस संदर्भ में लिखित शिकायत की गई तो जेई रोहित ने शिकायत पत्र को फाड़ दिया और कहा कि एसडीओ के आदेश के बाद ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है अब यह सही हो या गलत मेरा इससे कोई सरोकार नहीं है।उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा की यह कनेक्शन कैसे दिए गए हैं मुझे इसकी जानकारी नहीं है और उन्होंने सारा ठीकरा एसडीओ पर फोड़ डाला।

आपको बता दे की चौंकाने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी भाजपा पार्टी कार्यालय भी कुछ ही दूरी पर स्थित है। या यूं कहें उसी क्षेत्र में है, इसके बावजूद इन अधिकारियों ने बिना किसी आधिकारिक अनुमोदन और पोल लगाए बिना सैकड़ों अवैध विद्युत संयोजन निर्गत कर दिए हैं।



फिलहाल ये भ्रष्ट्राचार का खेल काफी लम्बा है। विभाग का हर व्यक्ति अपने सीनियर पर आरोप लगाते हुए इस भ्रष्टाचार को लेकर के अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। 

यह मामला विभागीय भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की ओर इशारा करता है, और उच्च अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि विद्युत विभाग की विश्वसनीयता और कार्यप्रणाली में सुधार हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post