जौनपुर : श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन गिरिराज पूजन और रासलीला पर हुई विशेष चर्चा

जौनपुर के खलीलपुर गाँव में चल रही पांचवे दिन श्रीमदभागवत कथा में  पं0 प्रवीण महराज ने गिरिराज पूजन व रास लीला पर विशेष रूप से प्रकाश डाला जिसमें बताया कि रास लीला को जनसाधारण लोग काम की लीला मानते है जबकि भगवान की यह लीला असाधारण अद्भुत लीला है अर्थात काम पर विजय की लीला है। लाला के जन्म के बाद दर्शन के लिए लोगो के आने का सिलसिला शुरू हो गया । दर्शन के लिए शंकर भगवान भी आए ,पूतना भी आई। इसके पूर्व ही बरसाने में राधेरानी प्रकट हो चुकी थीं। जिनसे वृजभान जी ने कृष्ण के साथ विवाह पक्का भी कर नंद जी को इसकी बधाई दे चुके। कंस को घटना की जानकारी मिलने पर बाल हत्या के लिए भेजा। पूतना राक्षसी ने स्तन पर विष लगाकर लाला को पिलाने चली लेकिन कृष्ण उसे माता का स्थान देकर उसका उध्दार करते है। स्तनपान के समय कृष्ण आखे बन्द कर पान कर रहे है। पूतना वास्तविक स्वरूप में आ गई। अंत में पूतना का  भी उध्दार कृष्ण ने ही  किया। 

कथा में आगे गिरिराज पूजन की भव्य तैयारी व 56 भोग भी भक्तों में वितरित किया गया। कृष्ण जब छोटे थे तो उन्होने नंद बाबा से पूछा कि हमें इन्द्र की पूजा क्यों करनी चाहिए? बाबा का उत्तर था कि इन्द्र वर्षा करते हैं जिसके कारण खेती अच्छी होती है। भगवान ने कहा हमे गिरिराज जी का पूजन करना चाहिए उनके कारण हम सुखी है।गिरिराज पूजन से क्रोधित होकर इन्द्र गिरिराज क्षेत्र में भयंकर वर्षा करते हैं भगवान ब्रज मंडल की रक्षा करते हैं और ब्रज वासियों के साथ गोवर्धन उठाकर उनकी तलहटी में गौवो व ब्रज वासियो को शरण देकर इन्द्र के कोप से बचा लेते हैं।  कोई भी ब्रज में आकर इन स्थलों का दर्शन कर सकता है। ठाकुर की कृपा से ही कोई वृन्दावन आ सकता है ।   


 कोई गलत परंपरा है तो विरोध कर सही परंपरा बढाने चाहिए। एक बार कि बात है कि नंद बाबा मध्य रात के बाद स्नान करने की भूल कर बैठै। जल देवता की नीद में खलल देखकर उनके पार्षदो ने बाबा को पकड लिया। जब नंद बाबा घर नहीं आए तब खोजबीन शूरू हुई  कृष्ण ने बाबा को जल देवता के यहां से छुड़ाया और बाबा को सभी तीर्थ को बुलाकर दर्शन दिलाया। ब्रज मंडल में सभी तीर्थ को स्थान भी दिया गया है। भगवान के धाम बस जाना तीर्थांको का भाग्य उदय हुआ। कुछ मौके छोड़कर रात में नदी स्नान वर्जित है। किसी मृत्यु श्मशान भूमि व संक्राति के अवसर छोड़कर। ठाकुर जी से कोई भी सम्बंध बनाना चाहिए क्योकि सबंध निभाना उन्हें आता है। गोपियों ने भगवान के साथ  खूब नृत्य किया इसे रास लीला कहा। भगवान हर गोपी के साथ एक ही समय में नृत्य करते हैं। गोपी कोई और नहीं वेद की ऋचाएं है व संत महात्मा। कथा में कृष्ण की बाल लीलाए व माखनचोरी दही हंडी के दृश्य लोगों को आकृष्ट कर रहे थे।पितृपक्ष का समय होने के कारण जिनके घरो में पितृदोष है या पितर पूर्वज के लिए पिण्डदान का आयोजन चल रहा है। वे लोग काले तिल का जल अर्पित कर घर के मन्दिर में पूजन करने के उपरांत ही दिनचर्या करे और भोजन में उरद दाल भी शामिल करें। जो पितरो को व पक्षियो के रूप में कौवे को भी थाली में सजाकर घर के बाहर रखें। जिससे पितर प्रसन्न होकर अपनी संतति के कल्याण का आशिर्वाद दें।इस समय के दान का बड़ा महत्व बताया गया है। श्रध्दा पूर्वक अपने पूर्वजों के निमित्त दान अवश्य करें। कथा के बीच-बीच में भजन गायक शिवम व जोड़ीदार सुशांत ने सुमधुर वाद्य पर भजनों का श्रवण कराकर जनमानस का  दिल आनंदित कर दिया। देवेन्द्र श्रीवास्तव ने मीडिया प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ गई। कथा 22 सितम्बर  रविवार को विश्राम व 23 सितम्बर सोमवार भण्डारे महाप्रसाद तक चलेगी। सभी भक्तों को इस अवसर पर शाम 4 से 8 तक भण्डारे में आकर पुण्य लाभ अवश्य उठाना चाहिए। ऐसी अपील आयोजको एवं यजमान रामविलास सिंह की ओर से की गई है ।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post