वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र से एक विवादास्पद फैसला सामने आया है। बीएलडब्ल्यू – यानी बनारस लोकोमोटिव वर्क्स – के पार्कों में अब बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब सिर्फ बीएलडब्ल्यू कर्मचारी और अधिकृत लोग ही इन पार्कों में सुबह की सैर या व्यायाम के लिए आ सकेंगे।रेलवे प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बीएलडब्ल्यू एक हाई-सिक्योरिटी जोन है और कोई भी बाहरी व्यक्ति परिसर में पकड़ा गया तो उस पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।इस फैसले से स्थानीय निवासी आक्रोश में हैं।
वर्षों से आसपास की टाउनशिप के बुजुर्ग, महिलाएं और युवा इसी पार्क में मॉर्निंग वॉक करते आ रहे थे। अचानक प्रतिबंध लगाए जाने से लोगों में रोष फैल गया है।कई स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मॉर्निंग वॉक की आज़ादी वापस नहीं मिली, तो वे बीएलडब्ल्यू कर्मचारियों के प्रवेश पर भी रोक लगा देंगे।विरोध को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल बातचीत का रास्ता खुला रखा है, लेकिन तनाव कम होता नहीं दिख रहा। एक ओर रेलवे की सुरक्षा, दूसरी ओर आम लोगों की सेहत और आदतें – टकराव का यह मुद्दा अब आंदोलन की शक्ल ले सकता है।