संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को नैक द्वारा बी प्लस प्लस ग्रेड मिलने की खुशी में विश्वविद्यालय के कुलपति एवं टीम ने प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से लखनऊ राजभवन में भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें बधाई दी लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यह मंज़िल नहीं, सिर्फ शुरुआत है।राज्यपाल ने विश्वविद्यालय से शोध, नवाचार, और छात्रों के उत्थान पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही पांडुलिपियों के संरक्षण और संस्कृत भाषण प्रतियोगिताओं के आयोजन पर बल दिया।
उन्होंने छात्रावासों में नियमित निरीक्षण, शाकाहारी भोजन, और छात्र संवाद को भी ज़रूरी बताया।राज्यपाल ने आंगनबाड़ी, टीबी उन्मूलन और शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के अपने अनुभव साझा करते हुए विश्वविद्यालय को सामाजिक सहभागिता बढ़ाने की सलाह दी।कुल मिलाकर, यह मुलाकात न केवल सम्मान और आभार की अभिव्यक्ति रही, बल्कि विश्वविद्यालय के लिए एक नई दिशा और ऊर्जा का संचार भी साबित हुई।