गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते बदला गया मां गंगा आरती का स्थल, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बढ़ते जलस्तर के चलते वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती का स्थल मंगलवार की शाम को 10 फीट पीछे स्थानांतरित कर दिया गया। गंगा सेवा निधि ने सावधानी बरतते हुए यह निर्णय लिया, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि, “प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण आरती स्थल बदलना पड़ा है। आगे भी जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ेगा, आरती का स्थान क्रमशः पीछे किया जाएगा।”


Post a Comment

Previous Post Next Post