11 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फिल्म "उदयपुर फ़ाइल" को लेकर वाराणसी में विरोध शुरू हो गया है। शहर-ए-मुफ़्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने फ़िल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने डीएम और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर चेताया है कि यदि फ़िल्म को रोका नहीं गया तो शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।शहर-ए-मुफ़्ती का कहना है कि फ़िल्म के ज़रिए सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन ज्ञानवापी मामले को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।
फ़िल्म में इस्लाम और पैग़ंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियाँ दिखाई गई हैं, जो भड़काऊ और असत्य हैं। उन्होंने कहा कि जानबूझकर फ़िल्म में ऐसे दृश्य डाले गए हैं जो सांप्रदायिक तनाव भड़का सकते हैं।मुफ़्ती नोमानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर फ़िल्म की रिलीज़ रोकने की मांग की है और 5 बिंदुओं पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि “अगर शुक्रवार को फ़िल्म रिलीज़ हुई तो वाराणसी में हालात बिगड़ सकते हैं।”फ़िलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्थिति पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है।