AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए "भारत के मुसलमान बंधक हैं" बयान को लेकर काशी में साधु-संतों का विरोध शुरू हो गया है। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने इस बयान को देशविरोधी और भड़काऊ बताया है।स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा, “अगर ओवैसी को भारत में स्वतंत्रता नहीं मिल रही तो उन्हें वहां जाना चाहिए जहां उन्हें स्वतंत्रता महसूस हो।
जब इस्लामिक देशों में संकट आता है तो लोग गैर-इस्लामिक देशों में शरण लेते हैं, यह दोहरी मानसिकता दर्शाता है।उन्होंने यह भी कहा कि भारत में मुसलमानों को पूरी आजादी है – वे अपने धार्मिक पर्व धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन त्योहारों की आड़ में गुंडागर्दी या ‘बंधक’ जैसी बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है और बयानबाज़ी से उत्पन्न संभावित सांप्रदायिक तनाव पर नजर बनाए रखी जा रही है।