बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब दासेपुर गांव में वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन के किनारे एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महिला को हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।चिकित्सकीय जांच में पता चला कि महिला ने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था।
नशे में वह पुलिसकर्मियों से उलझती रही। काफी मशक्कत के बाद महिला ने अपना नाम सुनीता रानी बताया।पुलिस ने महिला के मोबाइल का पैटर्न लॉक खुलवाकर कॉल हिस्ट्री खंगाली और दर्जनों लोगों को कॉल करने के बाद परिजनों से संपर्क हो सका।हरहुआ चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार राय ने बताया कि महिला को देर रात उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि महिला के साथ किसी तरह की अनहोनी की पुष्टि नहीं हुई है।