भेलूपुर थाना क्षेत्र की मानस नगर कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर वहां से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता डॉ. आभा श्रीवास्तव चार जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर दिल्ली गई थीं, जहां उनकी बड़ी बेटी रहती हैं। घर पर कोई मौजूद नहीं था।घटना का खुलासा तब हुआ जब पास की एक महिला ने घर का टूटा ताला देखकर डॉ. आभा के भाई सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सूचना दी। उन्होंने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।जानकारी मिलते ही डॉ. आभा श्रीवास्तव भी रात में ही दिल्ली से वाराणसी लौट आईं। उन्होंने बताया कि चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और कई कीमती जेवरात के साथ लगभग दस हजार रुपये नकद चुरा ले गए। उन्होंने कहा कि चोरी गए सामान की सूची तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही पुलिस को सौंपा जाएगा।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।