इमाम-ए-हसन और रसूले खुदा की याद में तीन दिवसीय मजलिस शेख सलीम फाटक स्थित रिजवी हाउस में आयोजित हुई। ताबूत, अलम, दुलदुल का जुलूस निकाला गया। मजलिस का आगाज सैयद मजहिर हुसैन रिजवी सोजख्वानी से किया।
हाजी सैयद फरमान हैदर करबालाई मजलिस खेताब किया। मजलिस के बाद ताबूत, अलम, दुलदुल का जुलूस निकाला गया। अंजुमन हैदरी चौक ने नौहाख्वानी मातम किया । जुलूस अपने कदीमी रास्तों शेख सलीम फाटक, तुलसी कुआं, काली महल, पितरकुण्डा होते हुए दरगाह-ए-फातमान पहुंच कर समाप्त हुआ।