टाउनहॉल गांधी भवन में नगर निगम मिनी सदन की बैठक हुई संपन्न, विपक्षी दल ने कार्य में हीलाहवाली का लगाया आरोप

नगर निगम मिनी सदन की बैठक टाउनहॉल स्थित गांधी भवन में संपन्न हुई । जिसमें सभी पार्षद ने पहुंचकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा जिसे शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन मेयर अशोक तिवारी ने दिया । 

इस दौरान नगर निगम के कई अधिकारी नगर आयुक्त सहित उपस्थित थे जिन्हे नगर में साफ सफाई सीवर आदि अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया और इसे शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान दूसरे दलों के नेताओं ने विरोध जताया उन्होंने कहा की सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है नगर में कोई भी काम नहीं हो रहा है। अगर शीघ्र काम नहीं होता है तो इसका जवाब अगले चुनाव में जनता खुद देगी। बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा  मेयर अशोक तिवारी पार्षद दल के नेता नरसिंह दास नगर आयुक्त अक्षत वर्मा जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post