धर्म की नगरी काशी के भैंसासुर घाट पर दशकों से यात्रियों का जत्था आता रहा है। लेकिन इन दिनों वाराणसी के भैंसासुर घाट आने वाले यात्रियों की बसें लोहता मूढ़ेला के पास ही रोक दी जा रही है। जिसके कारण यात्रियों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही यात्री न आने से यहां के छोटे-छोटे दुकानदारों नाव संचालन करने वाले मांझी समाज की आजीविका पर भी संकट आ गया है।
पिछले 70 दिन पहले अनुपम राय जी दुर्गा साहनी जी द्वारा जो वादा वहां के मूल निवासी जिनकी जीविका चलाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है गरीब शोषित पिछड़ा वंचित को जो आश्वासन अनुपम राय जी द्वारा किया गया था कि आपकी लड़ाई सड़क से जेल तक लड़ी जाएगी पिछले 70 दिनों से लगातार नगर निगम से लेकर नगर आयुक्त कार्यालय तक आला को अधिकारियों को गरीबों की समस्या से अवगत कराते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज क्षेत्र की हजारों की संख्या में महिला बच्चे पुरुष सभी लोगों ने अपने घर से निकलने का काम किया है और अपने नेता अनुपम राय जी के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का काम किया है ।