प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वाराणसी अग्रहरि महिला समाज संस्था द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व ईश वंदना के साथ हुआ। महोत्सव में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
महिलाओं द्वारा परंपरागत परिधानों में मौजूद होकर विभिन्न गीत नृत्य इत्यादि की प्रस्तुति की गई। साथ ही महिलाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भी भाग लिया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर हेमा अग्रहरि रही, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मीरा अग्रहरि श्वेता अग्रहरि इंदु अग्रहरि सारिका दीपमाला सहित समस्त महिलाएं उपस्थित रही ।