प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन द्वारा रचित पुस्तक 'गोकर्ण अक्रॉस भारत' का हुआ विमोचन

प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन गोकर्ण द्वारा रचित गोकर्ण अक्रॉस भारत के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुस्तक विमोचन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व वैदिक मंगलाचरण से किया गया इसी क्रम में नितिन रमेश गोकर्ण, श्रीला गोकर्ण, पद्मश्री डॉ के.के. त्रिपाठी, प्रो .राणा पी.बी. सिंह, प्रो0 गोपबन्धु मिश्रा द्वारा मंचागमन किया गया, जिसके उपरांत  सभी मंचासीन लोगों का स्वागत शाल और पुष्पगुच्छ देकर किया गया l 

इस दौरान नितिन रमेश ने बताया कि गोकर्ण अक्रोस भारत' पुस्तक में भारत वर्ष में 'गोकर्ण' से जुड़े उपर्युक्त ऐतिहासिकता, सांस्कृतिकता आदि सभी पक्षों को सचित्र, सप्रणाम एवं सवर्णन है। इस पुस्तक को लिखने में डेढ़ वर्ष से ज्यादा लग गया और आज महादेव की नगरी काशी से पुस्तक का विमोचन किया गया है जो देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी इसे पढ़ सकेंगे अभी इस पुस्तक का अंग्रेजी संस्करण आया है बाद में इसका हिंदी अनुवाद भी पाठकों के लिए  लाया जायेगा ।




Post a Comment

Previous Post Next Post