वाराणसी में भ्रष्टाचार का अजीबों गरीब मामला सामने आया। कलेट्रेट परिसर में अवैध ऑफिस खुला जहाॅं कांशीराम शहरी आवास योजना के नाम पर ठगी चल रही थी । कलेट्रेट का रिटायर्ड बाबू ठगों का सरगना था।
डीएम दफ्तर के ठीक नीचे ये ऑफिस खुला था । खुलासे के बाद कलेट्रेट में हड़कंप मच गया है । जिला प्रशासन ने दफ्तर पर ताला जड़ दिया है। आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है ।