वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित बिजली विभाग कार्यालय का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने घेराव कर जेई पर कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा कि भाजपा सदस्य दिलीप कुमार मिश्र के फुलवरिया इलाके स्थित गंगापूरी कॉलोनी के लेन नंबर-1 आवास पर बिजली विभाग के विजिलेंस टीम ने बृहस्पतिवार को 1बजे दिन में छापा मारा था। जिसके बाद रात्रि साढ़े नौ बजे प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल के संतोष सिंह ने मामले में मुकदमा दर्ज करवाया।
30 हजार रूपए मांगने का लगा रहे आरोप
आरोप है कि बिना क्षेत्रीय अधिशासी अभियन्ता को सूचना दिए छापा पड़ा, छापे के विरुद्ध दिलीप मिश्रा के साथ पहुंचे भाजपाई प्रभारी निरीक्षक के ऑफिस में धरना पर बैठ गए। विरोध में जेई विकास दुबे व विजिलेंस दरोगा संतोष सिंह के ऊपर 30 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाकर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे। विरोध को देखते हुए सीओ विजिलेंस सरोज पाण्डेय एवं SHO विजय शुक्ला लोगों को समझाने में लगे हुए हैं।
10 दिन से मीटर का तार जलने की कह रहे बात
दिलीप मिश्र ने बताया कि उनका 10 दिन पहले मीटर का तार जल गया था। शिकायत करने पर स्थानीय जेई विमल मौर्य ने कर्मचारी से कहकर तार जुड़वा दिया था। जबकि उनका बिजली का बिल भी कोई बकाया नहीं है। हंगामा होने की सूचना मिलने पर सीओ विजिलेंस सरोज पांडे पहुंची। धरने पर बैठे भाजपा नेता दिलीप मिश्रा और उनके करीब 35 से 40 साथियों को उठाकर बातचीत कर समझाने की कोशिश करने लगी।
भाजपा कार्यकर्ता FIR कराने की कर रहे मांग
भाजपा नेताओं का आरोप था कि लगातार वसूली करने के लिए विजिलेंस के द्वारा लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत भी विजिलेंस के उच्चधिकारियों से की गई है। सीओ विजिलेंस से काफी हंगामा के बाद फुलवरिया जूनियर अभियंता विकास दुबे,विमल मौर्य विजिलेंस टीम के दरोगा संतोष सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को कर रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि मीटर जलने पर सूचना फुलवरिया के जूनियर इंजीनियर को दिए थे। जूनियर इंजीनियर विमल मौर्य ने ही लाइनमैन को भेजकर बिजली जुड़वाया था। इस दौरान गुरुवार दोपहर में उनके घर पर छापेमारी हुई और शुक्रवार की सुबह मीटर भी लगा दिया गया। उनका बिल का बकाया नहीं है।