पति के खिलाफ केस की सुनवाई पर पहुंची महिला को खुद को अधिवक्ता बता रहे व्यक्तियों ने पिटा महिला की ओर से दर्ज हुआ केस

वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में खुद को  अधिवक्ता बता रहे दो व्यक्तियों ने अपने चैंबर के बाहर एक महिला वादकारी को पीट दिया। महिला अपने पति के खिलाफ चल रहे केस में तारीख लेने आई थी। बताया जा रहा है कि उसको पीटने वाले अधिवक्ता उसके पति का केस लड़ रहे हैं और आमने-सामने आने पर दोनों में कहासुनी होने लगी थी।मारपीट के बाद पीड़ित कचहरी चौकी पहुंची और तहरीर देकर अधिवक्ताओं के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी अधिवक्ता अजय सिंह ने भी चैंबर पर आकर महिला की ओर से गाली देने और हमला करने की तहरीर दी है। पुलिस ने महिला की ओर से केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कचहरी में चंदौली के मड़ई बसनी निवासी निरमा देवी का केस वाराणसी जिला कोर्ट में चल रहा है। 16 अक्टूबर को महिला केस की तारीख पर कोर्ट आई थी और अपनी वकील के चैंबर पर जाकर बैठ गई। पास के चैंबर पर उसके पति के वकील थे, जिन्होंने उसे कॉल करके अपने चैंबर पर बुलाया।आरोपी अधिवक्तओं के चैंबर के सामने पहुंचते ही वकीलों ने महिला से टिप्पणी कर दी, जिसका महिला निरमा देवी ने विरोध किया। आरोप है कि पहले अजय कुमार और फिर अनूप सिंह ने जानलेवा हमला करते हुए लात घूसों से जमकर पीटा। दोनों ने जान से मारने की धमकी दी।हालांकि, आसपास जुटे वकीलों ने मामला शांत कराया और दोनों को अलग-अलग किया। महिला की तहरीर के बाद पुलिस को वारदात का वीडियो मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी वकील अजय कुमार और अनूप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post