अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-बरईपुर, वाराणसी द्वारा खंड के अधीन विभिन्न उपकेंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों की लंबित मांगों के संदर्भ में संगठन द्वारा द्विपक्षीय वार्ता हुई

विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय महामंत्री प्रशान्त सिंह गौतम के नेतृत्व में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, बरईपुर, वाराणसी से उनके कार्यालय में द्विपक्षीय वार्ता किया गया। वार्ता के दौरान इंद्रेश कुमार राय, वेद प्रकाश राय,जे पी एन सिंह,संदीप कुमार,संजय सिंह,विजय नारायण हिटलर,प्रशान्त सिंह गौतम,उदयभान दूबे, सन्तोष कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह विशेन, रंजित पटेल,रवीन्द्र पटेल,अरविन्द कुमार यादव,घनश्याम जी,धनंजय सिंह,मनोज कुमार सिंह,गौरव प्रकाश,विकास पाल,पवन शर्मा,ओ पी भारद्वाज,आलोक रंजन,गुलाब यादव,दीपक वर्मा,राजेश पटेल,प्रियांशु सिंह,कुमार सोनल,शिवम सिंह, श्याम सुन्दर आदि सदस्य मौजूद थे।

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम से संगठन द्वारा विगत दिनों हुए द्विपक्षीय वार्ता में सहमति बनी है कि किसी भी निर्दोष, ईमानदार और मेहनती कुशल/अकुशल श्रमिक को उपकेन्द्र से नहीं हटाया जाएगा फिर भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड बरईपुर वाराणसी श्री मनीष कुमार झा द्वारा संविदा कर्मचारियों पर अनर्गल आरोप लगाकर हटाने हेतु फर्म को लिख दिया जो उनके द्वारा सीधे सीधे उच्चाधिकारियों के आदेशों ही अवहेलना को दर्शाता है। संगठन के भारी विरोध के चलते उन्होंने अपने किए हुए आदेश को निरस्त करने की बात कही और संगठन को आश्वस्त किया कि किसी भी निर्दोष और कर्मठी संविदा कर्मचारी को नहीं निकाला जाएगा।





संगठन के जिलाध्यक्ष उदयभान दूबे ने कहा कि अधिशासी अभियन्ता महोदय द्वारा कर्मचारियों के साथ आए दिन अभद्र भाषा और दुर्व्यवहार किया जाता है। साथ ही किसी भी उपभोक्ता के समक्ष बुलाकर कर्मचारी को जलील करते हैं जिससे कर्मचारी को बहुत मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है।।अधिशाषी अभियन्ता द्वारा संगठन के सभी पदाधिकारिओं और कार्यालय के कर्मचारियों से माफी मांगते हुए कहा गया कि आगे से भाषा व्यवहार का ध्यान दिया जाएगा और सभी साथ लेकर राजस्व वसूली और विभाग हित में कार्य किया जाएगा।





Post a Comment

Previous Post Next Post