सिगरा स्टेडियम का नाम परिवर्तित होने का कांग्रेसजनों ने किया विरोध, राज्यपाल को संबोधित सौपा ज्ञापन

जिला मुख्यालय वाराणसी पर पुनः पूर्व मुख्यमंत्री स्व. संपूर्णानंद जी का नाम स्टेडियम पर हो इस मांग को लेकर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन हुआ। व मांग पत्र के रूप में राज्यपाल को संबोधित पत्रक एडीएम सिटी को सौंपा गया।बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसजन स्व.संपूर्णानंद जी का स्टेडियम से नाम हटाए जाने पर आक्रोशित थे।विरोध के स्वर में कांग्रेसजनों ने अपना विरोध दर्ज कराया। 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी – योगी सरकार ने सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्टिंग स्टेडियम का नाम बदलकर वाराणसी स्पोर्टिंग कंपलेक्स कर दिया है। कांग्रेसजनों ने चेतावनी के साथ कहा की सिगरा स्टेडियम का नाम वाराणसी स्पोर्ट्स कंपलेक्स हटाकर पुनः की भांति जब तक डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम नहीं किया जाएगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के कायस्थ नेता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव रहे। बनारस के प्रतिष्ठित डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम के आधुनिक निर्माण के उद्घाटन के साथ स्व.संपूर्णानंद जी का नाम हटाना न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह काशी की गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। कांग्रेस पार्टी इस अनैतिक कार्य का दृढ़ विरोध करती है और सभी से काशी की ऐतिहासिक पहचान की रक्षा के लिए एकजुट होने का अनुरोध करती है।हम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपे है अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो यह संघर्ष की लड़ाई जनांदोलन में तब्दील होगी।क्योंकि काशी का अपमान हम काशीवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post