मां कुष्मांडा देवी के मंदिर में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन भक्तों का ताता लगा रहा l दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा माता मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तक लगा रहा। भक्तों ने मां को प्रिया गुड़हल की माला फूल चुनरी प्रसाद इत्यादि अर्पित कर जीवन मंगल की कामना की।
महंत चंदन दुबे ने बताया कि आज प्रथम दिन माता शैलपुत्री का होता है परंतु आज सुबह मंगला आरती के बाद से ही यहां भक्तों का ताता लगा रहा है भक्तजन चुनरी नारियल और अन्य प्रसाद लेकर सुबह से ही लाइन में लगे रहे।
Tags
Trending