भारतीय रेलवे वॉलीबॉल (पुरुष) टीम ने जर्मनी के श्वेरिन में आयोजित USIC वर्ल्ड रेलवे चैंपियनशिप 2024 में अद्भुत प्रदर्शन कर फाइनल में जर्मनी को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 21 से 26 अक्टूबर तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने न केवल असाधारण कौशल दिखाया, बल्कि उनके समर्पण और टीम वर्क ने उन्हें अपराजेय बना दिया।
फाइनल से पहले भी भारतीय टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया, लक्जमबर्ग, चेक और स्विस टीमों को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में पहुंची। टीम का नेतृत्व कप्तान श्री रोहित कुमार ने किया, उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे वॉलीबॉल (पुरुष) टीम दल में बरेका रेलकर्मी श्री रजत चौधरी भी थे जिन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया जबकि कोचिंग की बागडोर श्री कप्तान सिंह और श्री कपिल देव के हाथों में थी। इस विजयी यात्रा के दौरान भारतीय दल के प्रतिनिधिमंडल प्रमुख श्री कौस्तुभ मणि रहे, जिन्होंने पूरे अभियान में प्रेरणा का संचार किया।
इस ऐतिहासिक जीत पर बरेका महाप्रबंधक श्री एस. के. श्रीवास्तव एवं बरेका खेलकूद संघ के महासचिव श्री सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार,वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने भारतीय रेलवे के सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा की कड़ी मेहनत और समर्पण ने न केवल रेलवे बल्कि पूरे देश को गर्वित कर दिया है। यह विजय भारतीय रेलवे के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है और उम्मीदें जगाती हैं कि आने वाले दिनों में और भी गौरवशाली जीतें हमारी झोली में होंगी।