बहराइच हिंसा पर काबू पाना हो रहा मुश्किल, इंटरनेट सेवाओं को किया गया बंद

बहराइच में सामुदायिक हिंसा अब जोर पकड़ रही है। स्थिति काबू में आने का नाम नहीं ले रही। कई दुकानों और अस्पतालों में तोड़ फोड़ की गई। घर, शोरूम, वाहन, दवाइयां सबको आग के हवाले कर दिए गया। ग्रामीण इलाकों में भी लोग लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतर आएं हैं। अब तक तीन दोषियों को हिरासत में लिया गया है।  बताया जा रहा है कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद समुदाय में गुस्सा काफी बढ़ गया और पूजा समिति के लोगों ने बहराइच सीतापुर हाइवे और बहराइच लखनऊ हाइवे को जाम कर दिया। वहीं मृतक के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और प्रदर्शन जारी रहा।

शहर के बाकी जगहों पर भी प्रतिमा विसर्जन को रोक दिया गया। बहराइच एस पी वृंदा शुक्ला ने कहा कि सारे अराजकतावादी तत्वों को जरूर पकड़ा जाएगा। शहर में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ में बिगड़ते हालात को देखते हुए एडीजी और एसटीएफ के अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने का आदेश दिया। इसके बाद अमिताभ यश स्थिति को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं और इंटरनेट पर अमिताभ यश का हाथ पिस्टल लिए उपद्रवियों को दौड़ते हुए वीडियो भी पर हो रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक सुरेश्वर सिंह और पुलिस एस पी वृंदा शुक्ला की कड़ी कार्रवाई का भरोसा देने के बाद ग्रामीणों ने रामगोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post